सारंगढ़।जिले के टीमरलगा क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से काले पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है जो शायद खनिज विभाग के नजर में नहीं आया है या फिर जानंबुझ कर नजर अंदाज किया जा रहा है जबकि यह खनन मुख्यमार्ग से स्पष्ट रूप में दिखाई देता है ।
टीमरलगा के सूरज होटल के पीछे के खादानों में उमेश पटेल नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध खनन किए जाने की खबर है ऐसे में इस बात की जानकारी देना बेहद जरूरी है कि खनिज विभाग त्वरित एक्शन लेकर अवैध खनन को पूर्ण रूप से बंद कराए ताकि शासन को होने वाले राजस्व क्षति से बचा जा सके है लेकिन कई बार मीडिया ने इन अवैध खनन जैसे मामलों में विभाग को अपने समाचार के माध्यम से जगाने का प्रयास किया विभाग के अधिकारी शायद कुंभकर्णीय निद्रा से जाग नहीं पाए लिहाजा हालही में अपना पद भार ग्रहण किए नए कलेक्टर से उम्मीद तो की जा सकती है कि वे इस अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करे और माफियाओं के विरुद्ध कड़ी संदेश जाए ।
बताया जा रहा है कि इस काले पत्थर के खेल में उमेश पटेल नाम का यह सख्श अभी नया खिलाड़ी है ,उमेश पटेल टीमरलागा का निवासी है और पंचायत भी उसको इस अवैध खनन के खेल में समर्थन कर रहा है लिहाजा कड़ी कार्रवाई तो होनी चाहिए ।