कटंगपाली :सारंगढ़ में गुडेली के अलावा कटंगपाली में क्रेशर संचालक अवैध पत्थर से खूब कमाई कर रहे है जिसपर विभाग के अधिकारी न तो गौर कर रहे है और न ही जिले के कलेक्टर इस मामले में अभी तक कोई संज्ञान लिए है .
जय दुर्गा क्रेशर में अवैध पत्थर का भंडारण
हमारे सूत्रों की माने तो कटंगपाली के जय दुर्गा क्रेशर में अवैध खनन से निकाली गई डोलोमाइट पत्थर की सप्लाई धड़ल्ले से किया जाता रहा है जिसकी क्रसिंग कर गिट्टी बनाने के बाद संचालक मोटी कमाई कर रहा है कई बार दीगर क्रेशरों पे खनिज विभाग की गाज गिरी लेकिन जय दुर्गा क्रेशर पर जांच और कार्रवाई करने की हिमाकत आज पर्यन्त किसी ने नहीं किया है जिससे यह तो साफ है कि जय दुर्गा के संचालक की पुर पहुंच काफी तगड़ी है।
अवैध को वैध बनाने का काम
समझने वाली बात होगी कि अगर जय दुर्गा क्रेशर में अवैध रूप से डोलोमाइट का भंडारण किया जा रहा है तो रॉयल्टी अवैध है या अवैध डोलोमाइट को वैध बनाया जा रहा है यह एक सोचने वाली बात होगी या कहे मामला बेहद गंभीर है इससे शासन को शासकीय राजस्व की क्षति होना तो लाजमी है .
कलेक्टर का ध्यानाकर्षण
जय दुर्गा क्रेशर में अवैध डोलोमाइट पत्थर का भंडारण करना इस बात की जानकारी कही से कलेक्टर के कान तक पहुंचना बेहद आवश्यक है ताकि विभागीय अफसरों से जांच और आगे की कार्रवाई करवाई जा सके ,लेकिन मुद्दा यह है कि कलेक्टर का ध्यानाकर्षण करेगा कौन इस अनसुलझे सवाल के जवाब में कुछ सामाजिक संगठनों से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने मामले की गंभीरता को प्रदेश के मुख्या और जिले के कलेक्टर तक जल्द ही पहुंचाने की बात कही , हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जय दुर्गा क्रेशर तो एक सीढ़ी है और भी क्रेशरों में यह अनियमितता बरती जा रही होगी जिसपर आगे भी शासन और प्रशासन को अवगत कराने की दिशा में कार्य करने होंगे ।
लिहाजा अब देखना होगा कि जय दुर्गा क्रेशर उद्योग की पारदर्शिता से जांच होगी या अधिकारी मामले को ठंडे बस्ते में डाल देंगे ।आगे भी हमारी रिपोर्टिंग जारी रहेगी पढ़ते रहिए paperwala.com।