Chhattisgarh News: नक्सलियों ने बीजापुर में बीजेपी नेता की हत्या कर दी. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. इस हत्या को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सवाल खड़े किए हैं. समाज का कहना है कि सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच लड़ाई चल रही है. इस लड़ाके के बीच निर्दोष मारे जा रहे हैं. – naxals ended bjp leader life innocent people becoming target of naxal force fight
Source
